Diploma Notes

learn diploma and engineering study for free

  1. Home
  2. /
  3. About Polytechnic
  4. /
  5. What to do after polytechnic diploma in hindi
what to do after polytechnic diploma in hindi
x

What to do after polytechnic diploma in hindi

नमस्कार दोस्तों इस लेख में हम जानेंगे कि पाॅलिटेक्निक के बाद (after polytechnic) हमें क्या करना है? तथा हमारे लिए क्या ज्यादा सही रहेगा आगे पढ़ाई करना या नौकरी करना? तथा इनसे जुड़े विभिन्न तथ्यों के बारे में जानेंगे।

final year of polytechnic

Polytechnic करने के बाद हमें क्या करना है इसका निर्णय हमें पालिटेक्निक के अंतिम वर्ष में ले लेना चाहिए। क्योंकि अंतिम वर्ष में ही हमें नौकरी या आगे की पढ़ाई के बारे में जानकारी मिल जाती है यदि हमने अंतिम वर्ष में निर्णय नहीं लिया तो हमारा पूरा एक साल बर्बाद हो जाएगा। इसलिए हमें निर्णय अंतिम वर्ष में ही लेना चाहिए।

पाॅलिटेक्निक के बाद (after polytechnic) नौकरी एक अच्छा विकल्प है?

वर्तमान समय में बेरोज़गारी को देख कर यह कहना उचित होगा कि पाॅलिटेक्निक के बाद नौकरी करना एक अच्छा विकल्प होगा। यदि पाॅलिटेक्निक के बाद नौकरी करनी है तो हमें अपने अंतिम वर्ष में बहुत ही अच्छी तैयारी करनी चाहिए। क्योंकि इस वर्ष ही संस्थान में कम्पनी आती है जो रोजगार देती है। और हम अच्छी नौकरी मिल जाती है।

यदि हमें अच्छी नौकरी चाहिए तो हमें बेरोजगारी से बचना है तो इसके लिए हमें अंतिम वर्ष में कम्पनी से जान-पहचान बना लेनी चाहिए। तथा हमें अधिक से अधिक लोगों से जान-पहचान बना लेनी चाहिए। इससे हमें रोजगार मिलने की संभावना अधिक होगी।

सरकारी विभाग में नौकरी के लिए कोचिंग

यदि हमें सरकारी विभागों में नौकरी पानी है तो अच्छी तैयारी के साथ – साथ धैर्य का होना भी अनिवार्य है। क्योंकि सरकारी विभागों में नौकरी समय के अनुसार आती हैं तथा चयन की प्रक्रिया भी अधिक समय में पूर्ण होती है इसलिए हमें अच्छी तैयारी हेतु किसी कोचिंग सेंटर से कोचिंग लेनी चाहिए। इससे हमें समय का पता नहीं चलेगा तथा जल्दी ही सरकारी विभागों में नौकरी मिल जाएंगी। इसलिए पाॅलिटेक्निक के बाद कोचिंग लेना भी एक अच्छा विकल्प है।

B. Tech after polytechnic

पाॅलिटेक्निक के बाद (after polytechnic) बी.टेक एक बहुत अच्छा विकल्प होता है। क्योंकि बी.टेक अर्थात डीग्री यदि किसी भी बिषय के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करनी होगी तो हमें उस बिषय के बारे में अधिक समय तक जानना होगा तभी हम जानकारी प्राप्त कर पायेंगे। और B.Tech करने से नौकरी मिलने की संभावना भी अधिक होती है। क्योंकि B.Tech करने के पश्चात हमारा Qualifications बड़ जाता है इससे हमें कम्पनियों में अच्छे पद के साथ अच्छी सेलेरी भी मिलती है। अतः पाॅलिटेक्निक के बाद B.Tech एक अच्छा विकल्प है।

Business after polytechnic

पाॅलिटेक्निक के बाद बिजनेस करना एक अच्छा विकल्प है किन्तु बिजनेस करने के लिए रूपयों की जरूरत होती है इसलिए यह एक रिस्क है। लेकिन बिजनेस करने से हम एक अच्छे भविष्य की रचना कर सकते हैं। यदि बाजार में हमने खुद को अच्छा सिद्ध कर लिया तो यह एक सबसे अच्छा विकल्प होगा। इसके हमें अच्छा व्यवहार तथा धैर्य की आवश्यकता है। अतः पाॅलिटेक्निक के बाद बिजनेस करना एक अच्छा विकल्प है।

पाॅलिटेक्निक के बाद निम्न बिजनेस कर सकते हैं –

  1. Electrical repairs shop
  2. Electronic devices shop
  3. Mechenice shop
  4. Computer shop

अन्य repair का काम कर सकते हैं।

पाॅलिटेक्निक के बाद अच्छा विकल्प क्या है?

पाॅलिटेक्निक के बाद बहुत विकल्प होते हैं जैसे – नौकरी करना, B. Tech करना, बिजनेस करना तथा अन्य कई विकल्प होते हैं।

Read more. पॉलिटेक्निक से भविष्य कैसे बनाएं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *