No ratings yet.

काउन्टर्स (Counters) क्या होते है?

Counters

नमस्कार दोस्तों इस लेख मे हम जानेंगे कि काउन्टर्स (Counters) होते क्या है? तथा काउन्टर्स के प्रकार होते हैं? तथा इससे जुड़े हुए अनेक तथ्यों के बारे में जानेंगे।

काउन्टर्स | Counters

डिजिटल काउन्टर का उपयोग किसी भी प्रक्रम में होने वाली घटनाओं की गणना करना है। जैसे किसी शीशी में डाली जा रही गोलियों की गणना। इसके लिये , जितनी बार कोई क्रिया होती है उसके संगत एक ट्रांसड्यूसर द्वारा विद्युत पल्स उत्पन्न की जाती है जो फ्लिप – फ्लॉप पर इनपुट पल्स की भाँति प्रयुक्त की जाती है।

फ्लिप – फ्लॉप की आउटपुट से गणना का ज्ञान होता है। इस प्रकार फ्लिप – फ्लॉप काउन्टर (Counters) का कार्य करता है । काउन्टर (Counters) में फ्लिप – फ्लॉप के कई पद परस्पर संयोजित रहते हैं। चित्र 24.21 में तीन फ्लिप – फ्लॉप ( FF0 , FF1 तथा FF2 ) को प्रयुक्त कर एक 3 – बिट काउन्टर प्रदर्शित किया गया है।

Counters
Counters

फ्लिप – फ्लॉप FF0 की आउटपुट Q0 प्रत्येक इनपुट क्लॉक FF1 पल्स पर परिवर्तित होती है । इसके लिये T – type फ्लिप – फ्लॉप प्रयुक्त किया जाता है जिसमें T0 = 1 जब Q0 , 1 से 0 होती है तब की आउटपुट Q1 , 1 से 0 से या 0 से 1 हो जाती है ।

अतः यदि Q0 को फ्लिप – फ्लॉप FF1 के क्लॉक इनपुट पर संयोजित किया जाये ( जब T0 = 0 ) तब जब भी Q0 1 से 0 होगी तब Q भी परिवर्तित होगी । इसी प्रकार जब Q1 , 1 से 0 होगी तब Q2 की स्टेट परिवर्तित होगी तथा काउन्टर (Counters) के अन्त में लगे डिकोडर पर FFo के क्लॉक इनपुट पर आने वाली पल्स की गणना प्राप्त होगी ।

काउन्टर्स कितने प्रकार के होते हैं | Types of Counters

काउन्टर्स दो प्रकार के होते हैं –

  1. अतुल्यकालिक ( Asynchronous या Ripple Counters )
  2. तुल्यकालिक ( Synchronous Counters )

अतुल्यकालिक काउन्टर्स में सभी फ्लिप – फ्लॉप एक साथ क्लॉक नहीं किये जाते अर्थात् प्रत्येक पर क्लॉक – पल्स अलग – अलग दी जाती है । जबकि तुल्यकालिक काउन्टर्स में सभी फ्लिप – फ्लॉप एक ही क्लॉक पल्स द्वारा नियन्त्रित होते हैं । यदि किसी काउन्टर में चार फ्लिप – फ्लॉप हैं तब यह 0000 से 1111 तक गणना करता है तथा यह “4 – बिट बाइनरी काउन्टर” कहलाता है । काउन्टर को क्लियर करने के लिये उसमें एक CLR टर्मिनल होता है।

One thought on “काउन्टर्स (Counters) क्या होते है?

Leave a Reply