
विभिन्न पावर ट्रांसमिशन की विभिन्न विधियां क्या हैं? (What are the different methods of different power transmission)
नमस्कार दोस्तों इस लेख में हम जानेंगे कि विभिन्न पावर ट्रांसमिशन की विभिन्न विधियां (different methods of different power transmission) क्या हैं? तथा हम यह भी जानेंगे कि विभिन्न ट्रांसमिशन प्रणालियों में कापर के आयतन की तुलना कैसे की जाती है। तथा इससे जुड़े हुए अनेक तथ्यों के बारे में जानेंगे।
विभिन्न पावर ट्रांसमिशन की विभिन्न विधियां (different methods of different power transmission)

यद्यपि पावर ट्रांसमिशन के लिए 3- फेज, 3- वायर ए.सी. प्रणाली व्यापक रूप से प्रयोग की जाती है तथा 3- फेज, 4- शायर ए.सी. प्रणाली, वितरण (Distribution) के लिए प्रयुक्त की जाती है, परन्तु अन्य अनुप्रयोगों के लिए अन्य प्रणालियां भी पावर ट्रांसमिशन के लिए प्रयुक्त की जाती है। ये निम्न हैं –
डी.सी. प्रणालियां (D.C. Systems) –
- D.C. 2- शायर प्रणाली
- D.C. 2- वायर, मध्य बिंदु ग्राउंड (mid point ground)
- D.C. 3- शायर प्रणाली
सिंगल फेज ए.सी. प्रणालियां –
- सिंगल फेज 2- वायर
- सिंगल फेज 2- वायर मध्य बिंदु ग्राउंड (mid point ground)
- सिंगल फेज 3- वायर
2- फेज ए.सी. प्रणालियां –
- 2- फेज, 3- वायर
- 2- फेज, 4- वायर
3- फेज ए.सी. प्रणालियां –
- 3- फेज, 3- वायर
- 3- फेज, 4- वायर
पावर ट्रांसमिशन की विभिन्न प्रणालियों की तुलना का आधार सामान्यतः ‘आवश्यक कापर का आयतन’ (Volume of copper required) है।
विभिन्न ट्रांसमिशन प्रणालियों में कापर के आयतन की तुलना (Comparison of volume of copper for Different Transmission System) –
विभिन्न प्रणालियों के लिए कापर के आयतन की तुलना करते समय निम्न अवधारणाएं (Assumption) की जाती है-
- सभी प्रणालियों पर ट्रांसमिट की गयी पावर समान है।
- प्रत्येक प्रणाली में ट्रांसमिशन की लम्बाई समान हैं।
- सभी प्रणालियों में लाइन हानियां (Line lose) समान है।
विभिन्न ट्रांसमिशन प्रणालियों की तुलना (Comparison of various Transmission System) –
प्रणाली (System) | ग्राउंड के सापेक्ष समान अधिकतम वोल्टेज (Same maximum voltage to earth) | कन्डक्टर्स के मध्य समान अधिकतम वोल्टेज (Same maximum voltage between conductors) |
D.C. system – (i) 2 wire (ii) 2 wire with midpoint earthed (iii) 3 wire | 1 0.25 0.3125 | 1 1 1.25 |
Single Phase System – (i) 2 wire (ii) 2 wire with midpoint earthed (iii) 3 wire | 2/cos²Φ 0.5/cos²Φ 0.625/cos²Φ | 2/cos²Φ 2/cos²Φ 2.5/cos²Φ |
Two-Phase System (i) 2- phase, 4- wire (iii) 2- phase, 3- wire | 0.5/cos²Φ 1.457/cos²Φ | 2/cos²Φ 2.194/cos²Φ |
Three-phase system – (i) 3- phase, 3- wire (iii) 3- phase, 4- wire | 0.5/cos²Φ 0.583/cos²Φ | 1.5/cos²Φ 1.75/cos²Φ |
इन्हें भी पढ़ें –
- ट्रांजिस्टर क्या है? what is transistor in hindi
- परिणामित्र क्या है? (What is Transformer in hindi)
- ट्रांसफार्मर की दक्षता कैसे ज्ञात करें? (How to find the efficiency of transformer)
- ट्रांसफार्मर की विद्युत वाहक बल समीकरण क्या है?(what is the electromotive force equation of the transformer)
इन्हें भी पढ़ें:- इंडक्शन वाट-घंटा मीटर में क्या त्रुटियां होती हैं? | What is Error in Induction Watthour Meter?
Recommended post
-
ट्रांसफार्मर – युग्मित ट्रांजिस्टर एम्पलीफायर क्या है? | Transformer coupled Transistor amplifier kya hai?
-
कोरोना क्या है?(What is Corona in hindi)
-
विद्युत विभव क्या है?(what is electric potential)
-
प्रकाश उत्सर्जक डायोड क्या है? | Light Emitting Diode (LED) Kya hai?
-
चुम्बक क्या है? What is Magnet in hindi
-
प्रेरित ई.एम.एफ. और धारा की दिशा क्या होती है? | Direction of Induced emf and current, kya hai?