Diploma Notes

learn diploma and engineering study for free

  1. Home
  2. /
  3. About Polytechnic
  4. /
  5. Best branch in polytechnic for future in hindi
best branch in polytechnic for future in hindi
x

Best branch in polytechnic for future in hindi

नमस्कार दोस्तों इस लेख में हम जानेंगे कि पाॅलिटेक्निक में सबसे अच्छी ब्रांच (best branch in polytechnic) कौन सी है? और हमें अच्छी ब्रांच का चयन कैसे करना है? तथा सरकारी विभागों में नौकरी किस ब्रांच के लिए अधिक संभावनाएं होती है? तथा इससे जुड़े तथ्यों पर चर्चा करेंगे।

How to get the best branch in polytechnic

जैसे कि हमें ज्ञात है किसी को भी बेस्ट तब कहा जाता है जब हम कम इनपुट पर अधिक व अच्छा आउटपुट मिले। तो इसी प्रकार पाॅलिटेक्निक में सबसे अच्छी ब्रांच उसे कहेंगे जिससे हमें अच्छा रोजगार मिले अचछी जानकारी प्राप्त हो। तथा हमारा भविष्य सुरक्षित रहे।

तो अच्छी ब्रांच प्राप्त करने हेतु हमें JEEP entrance exam में अच्छी रैंक लानी होगी तभी हमें अच्छे संस्थानों (Insititude) में उत्तम ब्रांच मिलेगी। अच्छी ब्रांच के लिए अच्छी तैयारी जरूरी होती है इसलिए हमें JEEP entrance exam की पुस्तक पढ़नी चाहिए ताकि हमें अच्छी रैंक प्राप्त हो।

best branch in polytechnic for future in hindi
x
best branch in polytechnic for future in hindi

best branch in polytechnic for private job

वैसे तो पालिटेक्निक में सभी ब्रांच का प्राइवेट सेक्टर में अच्छा स्कोप होता है किन्तु कुछ ब्रांच ऐसी भी जिनका प्राइवेट सेक्टर में बहुत ही अच्छा स्कोप होता है। जिन ब्रांचों का प्राइवेट सेक्टर में अच्छा स्कोप है वो ब्रांच निम्न हैं –

  1. Computer science and Information technology – वर्तमान समय में इन ब्रांच के लिए सबसे ज्यादा मांग होती है क्योंकि आज का युग technology से घिरा हुआ है। यदि प्राइवेट सेक्टर में नौकरी चाहिए तो हमें इन ब्रांचों में प्रवेश लेना चाहिए।
  2. Chemical
  3. Electronic
  4. Electrical
  5. Mechanical

उपयुक्त ब्रांच सबसे अच्छी ब्रांच मानी जाती हैं। लेकिन नौकरी मिलने इतना आसान नहीं होता है इसके लिए हमें अच्छी तैयारी करनी पड़ती है तथा जब काॅलेज में कम्पनी आती है तो हमें केम्पस में पार्टिसिपेट करना होगा तथा अच्छा साक्षात्कार करना होगा।

best branch in polytechnic for government job

यदि हमें सरकारी विभागों में नौकरी चाहिए तो इसकेे लिए कुछ विशेष विभागों में ही सरकार पदों पर भर्ती निकालती है। इसलिए यह जरूरी है कि हमें एक ब्रांच का चयन करना अनिवार्य होता है। सरकारी विभागों में नौकरी के लिए निम्न ब्रांच उत्तम होता है –

  1. Civil – यह एक ऐसी ब्रांच जिस पर सबसे अधिक महरबान रहती है क्योंकि इस ब्रांच के लिए सरकार प्रत्येक वर्ष वेकेंसी निकालती है क्योंकि सड़क निर्माण, भवनों का निर्माण कार्य सदैव ही होता रहता है इसलिए सरकार निरन्तर वेकैंसी निकालती रहती है। इसलिए पाॅलिटेक्निक में यह ब्रांच सबसे अच्छी ब्रांच मानी जाती है।
  2. Electrical – यह एक ऐसी ब्रांच है जो बहुत उत्तम मानी जाती है क्योंकि यह एक ऐसी ब्रांच है जिसमें सरकारी विभागों तथा प्राइवेट सेक्टर में दोनों विभागों में नौकरी मिल जाती है। क्योंकि प्राइवेट सेक्टर में बिजली से जुड़े बहुत सारे काम होते हैं इसलिए यह इलेक्ट्रीकल ब्रांच की मांग करती हैं। तथा सरकारी विभागों में भी अच्छी नौकरी मिल जाती है क्योंकि बिजली उत्पादन के लिए तथा Substation में JE की आवश्यकता होती है इसलिए सरकार इलेक्ट्रीकल के पदों पर भर्ती निकालती है।

पाॅलिटेक्निक की उत्तम ब्रांच कौन सी है?

पाॅलिटेक्निक में Civil, Electrical, Mechanical ,IT, CS को उत्तम माना जाता है।

प्रति वर्ष किस विभाग में वेकैंसी आती हैं?

SSC JE यह प्रति वर्ष वेकैंसी निकालती है।

Also Read. How to prepare for polytechnic entrance exam in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *