
How to preparation for polytechnic entrance exam in hindi
नमस्कार दोस्तों, इस लेख में हम जानेंगे कि पालिटेक्निक प्रवेश परीक्षा (polytechnic entrance exam) की तैयारी कैसे करें? तथा परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात क्या करें? पॉलिटेक्निक की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको उस परीक्षा के सिलेबस से परिचित होना चाहिए। सभी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम लगभग समान है, आप किसी भी पिछले वर्ष के प्रश्न बैंक से डाउनलोड या देख सकते हैं।
Polytechnice entrance exam –
पाॅलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा (polytechnic entrance exam) को JEEP कहा जाता है। यह परीक्षा हम 10th या 12th पास करने के पश्चात दे सकते हैं। इस परीक्षा के फार्म 1 मार्च से 31 मार्च तक उपलब्ध होते हैं तथा 2017 से पहले यह फार्म ऑफलाइन (पाॅलिटेक्निक संस्थान में जाकर) भरे जाते थे किन्तु अब यह फार्म ऑनलाइन भरे जाते हैं। हम किसी भी साइबरकेफे में जाकर आसानी से फार्म भरवा सकते हैं।

how to prepare for polytechnic entrance exam after 10th –
यदि 10वीं के बाद पाॅलिटेक्निक करना है तो हमें सबसे पहले हमें अपना रेजिस्ट्रेशन फार्म भरना है उसके बाद हमें पालिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की एक पुस्तक खरीदनी है और उसे अच्छे से दो से तीन बार पढ़ना है या किसी कोचिंग सेंटर से कोचिंग लेनी चाहिए तथा साथ 10th की विज्ञान और गणित को भी दुबारा से अच्छे से पढ़ना चाहिए। इस प्रकार हम JEEP Exam उत्तीर्ण कर लेंगे।
how to prepare for polytechnic entrance exam after 12th –
12वीं के बाद पाॅलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा हमारे लिए काफी आसान हो जाती है क्योंकि 12वीं से पहले 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं। तो हममें काफी कान्फिडेन्श होता है और साथ ही हमें अधिक जानकारी भी होती है तो यदि 12वीं के बाद पाॅलिटेक्निक करना है तो हमें सबसे पहले हमें अपना रेजिस्ट्रेशन फार्म भरना है तथा 12th PCM होने से हम पालिटेक्निक दो साल में भी कर सकते हैं। इसके लिए हमें लेटर इन्ट्री का फार्म भरना होगा। उसके बाद JEEP की पुस्तक पढ़नी है साथ 12th PCM भी पढ़ना चाहिए इस प्रकार हम प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर लेंगे।
संशोधन (Revision)
किसी भी प्रकार की परीक्षा को क्रैक करने के लिए रिवीजन अनिवार्य कदम होगा। यदि आपने प्रतिदिन जो पढ़ा है उसका रिवीजन नहीं करेंगे, तो आप इसे दूसरे दिन भूल जाएंगे। इसलिए रोजाना अपने सिलेबस को रिवाइज करते रहें। रिवीजन अपने सीखे हुए विषयों को लंबे समय तक याद रखने का सबसे अच्छा तरीका है। रिवीजन करते समय छोटे नोट्स बनाएं, इससे आपको अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
समय प्रबंधन (Time Management)
समय प्रबंधन स्मार्ट तरीके से अध्ययन करने का सबसे अच्छा तरीका है। व्यक्ति अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकता है यदि वह समय प्रबंधन के महत्व को जानता है। सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के अनुसार अपना समय प्रबंधित करें। सभी विषयों को समान समय दें। अपना समय इस तरह से प्रबंधित करें कि आप पाठ्यक्रम के सभी विषयों को कवर कर सकें।
पाॅलिटेक्निक में प्रवेश के बाद पढ़ाई –
JEEP entrance exam pass करने के पश्चात हमें रेंकिंग के अनुसार संस्थान मिलता है। तब हमें संस्थान में प्रथम वर्ष अच्छी तैयारी करनी पड़ती है ताकि हम अध्यापक के समक्ष खुद को प्रदर्शित कर पायें कि हम एक अच्छे विद्यार्थी हैं। क्योंकि तभी हमें अच्छे अंक प्राप्त होंगे।
इन्हें भी पढ़ें:- पाॅलिटेक्निक क्या है, पाॅलिटेक्निक के बारे में? What is polytechnice, about polytechnice in hindi
तो हमें सर्वप्रथम 12th PCM अच्छे पढ़ने की कोशिश करनी है तथा जो हमारे नये बिषय (ED) को अधिक समय देना है यदि कुछ समक्ष में न आते तो अपने सिनियर की मदद लेनी है। अपना सारा स्लेबस अच्छे से पढ़ना है क्योंकि इसके पश्चात अर्थात द्वितीय वर्ष से हमें हर काम आसान लगेगा तथा हमें सेस्नल तथा प्रेक्टिकल में अच्छे अंक प्राप्त होने लगेंगे और हम पाॅलिटेक्निक डिप्लोमा अच्छे प्रतिशत से उत्तीर्ण कर लेंगे।
Polytechnic entrance exam को क्या कहा जाता है?
JEEP, ही Polytechnice का entrance exam होता है।
पाॅलिटेक्निक कितने साल का होता है?
पाॅलिटेक्निक Group “E” वालों का तीन साल तथा Group “A” का दो साल का होता है।
Read more. पॉलिटेक्निक से भविष्य कैसे बनाएं?
Recommended post
-
क्या 12वीं के बाद पॉलिटेक्निक एक अच्छा विकल्प है? What Is the polytechnic a good option after 12th?
-
क्या 12वीं के बाद पॉलिटेक्निक एक अच्छा विकल्प है? Is polytechnic a good option after 12th?
-
What to do after polytechnic diploma in hindi
-
पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के बाद कौन-कौन से कोर्स उपलब्ध हैं?
-
10th के बाद पाॅलिटेक्निक करना उचित है? is it good to do polytechnic after 10th in hindi?
-
क्या पॉलिटेक्निक, भविष्य के लिए अच्छा है?