• Home
  • /
  • Electrical Engineering
  • /
  • इन्स्ट्रूमैंट ट्रांसफॉर्मर ( Instrument Transformer ) क्या है?
No ratings yet.

इन्स्ट्रूमैंट ट्रांसफॉर्मर ( Instrument Transformer ) क्या है?

नमस्कार दोस्तों इस लेख मे हम जानेंगे कि इन्स्ट्रूमैंट ट्रांसफॉर्मर ( Instrument Transformer ) क्या है? धारा ट्रांसफॉर्मर तथा पोटेन्शियल ट्रांसफॉर्मर होते है? तथा इससे जुड़े हुए अनेक तथ्यों के बारे में जानेंगे।

इन्स्ट्रूमैंट ट्रांसफॉर्मर ( Instrument Transformer )

प्रत्यावर्ती धारा परिपथों में उच्च वोल्टेज एवं धाराओं के मापन के लिए इन्स्ट्रूमैन्ट ट्रांसफॉर्मरों का प्रयोग किया जाता है । यह निम्न ( low ) रेंज के स्टैन्डर्ड उपकरणों के साथ संयोजित किये जाते हैं । यह दो प्रकार के होते हैं :-

  • धारा ट्रांसफॉर्मर – धारा मापने हेतु
  • पोटेन्शियल ट्रांसफॉर्मर – वोल्टेज मापन हेतु

धारा ट्रांसफॉर्मर ( Current Transformer )

धारा ट्रांसफॉर्मर की प्राइमरी कुण्डली में मोटे तार के एक या कुछ अधिक वर्तन होते हैं तथा सेकेन्डरी कुण्डली में पतले तार के काफी अधिक वर्तन होते हैं । सेकेन्डरी कुण्डली प्रायः 1 या 5 एम्पीयर रेंज के एमीटर से संयोजित होती है ।

पोटेन्शियल ट्रांसफॉर्मर ( Potential Transformer)

पोटेन्शियल ट्रांसफॉर्मर प्रायः शैल टाइप होते हैं तथा इनकी शक्ति क्षमता निम्न होती है । इनका संयोजन प्रायः 150 V रेंज के वोल्टमीटर के साथ किया जाता है । इस वोल्टमीटर के पाठयांक को ट्रांसफॉर्मेशन अनुपात K से विभाजित कर बस वार वोल्टेज ज्ञात की जा सकती है ।

ट्रांसफॉर्मर की क्षमता ( kVA Rating of Transformer )

ट्रांसफॉर्मर में ताम्र हानियां , धारा पर तथा लौह हानियाँ वोल्टेज पर निर्भर करती है । अतः सम्पूर्ण हानियां वोल्ट – एम्पीयर ( VA ) पर निर्भर करती हैं । यह हानियाँ वोल्टेज एवं धारा के मध्य कला कोण पर निर्भर नहीं करती अर्थात् हानियों का भार के शक्ति गुणक से कोई सम्बन्ध नहीं है । अतः ट्रांसफॉर्मर की क्षमता KVA में प्रदर्शित की जाती है किलोवाट में नहीं ।

ट्रांसफार्मर आयल की स्लजिंग (sludging) से क्या तात्पर्य है?

उष्मन तथा आक्सीकरण ( heating and oxidation) के कारण अर्ध ठोस (Semi solid) हाइड्रोकार्बन का बनना स्लजिंग कहलाता है।

आन लोड टैप चैन की उपयुक्त विधि क्या है ?

बाह्य सलैक्टन स्विच द्वारा प्रचालित टैप चेन्जर टैंक के बाहर प्रयुक्त करना है ?

Leave a Reply