
पॉलीमर्स क्या है? | Polymers kya hai
नमस्कार दोस्तों इस लेख मे हम जानेंगे कि पॉलीमर्स (Polymers) क्या है? तथा पॉलीमर्स कितने प्रकार के होते हैं? तथा इससे जुड़े हुए अनेक तथ्यों के बारे में जानेंगे।
पॉलीमर्स | Polymers
विद्युत इनसुलेशन में पालीमर्स का व्यापक उपयोग किया जाता है । पॉलीमर्स (Polymers) को , नॉन – पोलेराइज्ड अथवा आंशिक रूप से पोलेराइज्ड सतहों पर भी लगाया जा सकता है जिसे पोलीमेराइज किया जा सकता है । सभी पॉलीमर्स में उपस्थित सहसंयोजी ( covalent ) बन्ध विद्युत चालन का प्रतिरोध करते हैं ।
पॉलीमर का डाइलैक्ट्रिक व्यवहार , पॉलीमर्स के पोलेराइज होने योग्य स्ट्रक्चर के कारण है । PVC का निम्न ( low ) आवृत्तियों पर परावैद्युतांक उच्च होता है क्योंकि एक अनियमित ( unsymmetric ) पॉलीमर (Polymers) में उच्च आणुविक ध्रुवीकरण ( molecular polarization ) होता है ।
उच्च आवृत्तियों पर , बड़े डाइपोल a.c. फील्ड के साथ एलाइन ( align ) नहीं होते । पॉलीटेट्राफ्लोरोइथाइलीन एक सममित ( symmetric ) पॉलीमर है तथा इसका पोलेराइजेशन केवल परमाणुविक तथा इलेक्ट्रॉनिक है ।
विभिन्न प्रकार के पॉलीमर्स | Types of Polymers
मुख्य पॉलीमर्स निम्न प्रकार के होते हैं –
- एक्रिलिक पॉलीमर्स इनका उपयोग लैन्स , वायुयान के कवर्स , शील्ड्स तथा कस्टयूम ज्वैलरी बनाने में किया जाता है ।
- नाइलॉन इन्हें सिल्क के स्थान पर तथा वायर इनसुलेशन आदि में प्रयुक्त किया जाता है ।
- पॉलीप्रोपाइलीन इनका उपयोग कम वोल्टेज के कैपेसिटर्स , वायुयान , ऑटोमोबाइल्स तथा कम शक्ति की ( fractional ) मोटर्स में कोटिंग मेटीरियल की भाँति प्रयुक्त किया जाता है ।
इन्हें भी पढ़ें:- किरचाॅफ के नियम क्या हैं? | Kirchhoff's Laws kya hai?
Recommended post
-
पी.एन. जंक्शन क्या है? What is PN junction in hindi
-
मेक्सवेल की मेश धारा विधि क्या है?|Maxwell’s mesh current method kya hai?
-
झोल क्या होता है?(what is a Sag in hindi)
-
दिष्ट धारा जेनरेटर क्या है? (What is DC generator)
-
स्टाइनमेट्ज़ हिस्टैरिसीस नियम क्या है? | Steinmetz Hysteresis law kya hai?
-
जल टरबाइन क्या है? (What is Water Turbine in hindi)