Diploma Notes

learn diploma and engineering study for free

  1. Home
  2. /
  3. Electrical Engineering
  4. /
  5. सम्पनर परीक्षण ( Sumpner Test ) क्या है?
Sumpner Test
x

सम्पनर परीक्षण ( Sumpner Test ) क्या है?

यह लेख ट्रांसफार्मर के सम्पनर परीक्षण ( Sumpner Test ) से सम्बंधित है इस लेख में हम ट्रांसफार्मर की विभिन्न परीक्षणों (Testing of Transformers) के बारे में जानेंगे तथा इससे जुड़े हुए अनेक तथ्यों के बारे में जानेंगे।

सम्पनर परीक्षण ( Sumpner Test )

सम्पनर परीक्षण ( Sumpner Test ) हेतु परिपथ चित्र 9.11 में प्रदर्शित किया गया है । परीक्षण हेतु दो समरूप ट्रांसफॉर्मर T1 तथा T2 प्रयुक्त किये गये हैं T1 तथा T2 की प्राइमरी कुण्डली को उनकी सामान्य वोल्टेज ( rated ) वोल्टेज V , दी जाती है । प्राइमरी परिपथ में एक वाटमीटर W संयोजित है ।

Sumpner Test
x
Sumpner Test

दोनों ट्रांसफॉर्मर ( T1 तथा T2 ) की सेकेन्डरी कुण्डलियों को श्रेणी क्रम में इस प्रकार संयोजित किया जाता है कि उनकी ध्रुवता परस्पर विपरीत रहे । इस अवस्था में वोल्टमीटर V का पाठयांक शून्य होगा । वोल्टमीटर V का पाठयांक शून्य होने पर भार अवस्था में भी ट्रांसफॉर्मर सेकेन्डरी में कोई धारा प्रवाहित नहीं होगी ।

अतः यह खुले परिपथ के तुल्य होगा । इस अवस्था में वाटमीटर W , का पाठयांक लौह हानियाँ प्रदर्शित करेगा ।

ताम्र हानियाँ ज्ञात करने के लिए एक ऑटो ट्रांसफॉर्मर की सहायता से सेकेन्डरी साइड में टर्मिनल X – Y पर इतनी वोल्टेज ( small voltage ) प्रयुक्त की जाती है कि दोनों कुण्डलियों में पूर्ण भार धारा प्रवाहित हो जाये ।

इस अवस्था में वाटमीटर W2 का पाठयांक ताम्र हानियाँ प्रदर्शित करेगा । चूंकि दोनों ट्रांसफॉर्मर T1 तथा T2 पूर्णतया समरूप हैं अतः लौह हानियाँ एवं ताम्र हानियों प्रत्येक ट्रांसफॉर्मर में आधी , आधी विभक्त हो जायेगी ।

अतः प्रत्येक ट्रांसफॉर्मर में लौह हानियाँ तथा ताम्र हानियाँ = W1/2 । इस प्रकार ताम्र एवं लौह हानियाँ ज्ञात होने पर ट्रांसफॉर्मर की दक्षता ज्ञात की जा सकती है

ट्रांसफार्मर के चार अनुप्रयोगों की सूची

उत्तर. ट्रांसफार्मर के चार महत्वपूर्ण अनुप्रयोग हैं:

  • यह एसी में वोल्टेज या करंट को बढ़ा या घटा सकता है। सर्किट। यह एक संधारित्र, एक प्रेरक या प्रतिरोध के मान को बढ़ा या घटा सकता है ।
  • एसी सर्किट इस प्रकार यह एक प्रतिबाधा स्थानांतरित करने वाले उपकरण के रूप में कार्य कर सकता है।
  • यह दो सर्किटों को विद्युत रूप से अलग कर सकता है।
  • इसका उपयोग डीसी को रोकने के लिए किया जा सकता है। एक सर्किट से दूसरे सर्किट में जाने से।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *