No ratings yet.

Synchronous counters kya hai?

Synchronous counter

A synchronous counter में काउन्टर का Settling समय अधिक होता है। प्रत्येक फ्लिप फ्लॉप का अपना डिले टाइम होता है तथा A synchronous counter में फ्लिप फ्लॉप serially संयोजित होने के कारण Settling समय सभी फ्लिप फ्लॉप के डिले टाइम के योग के बराबर होता है। hmm

परन्तु सिन्क्रोनस काउन्टर्स में सभी काउन्टर्स समानान्तर (parallel) में संयोजित होने के कारण, settling टाइम एक फ्लिप फ्लॉप के डिले टाइम के बराबर होता है जो asynchronous काउन्टर्स के सैटलिंग टाइम से काफी कम होता है।

इसके अतिरिक्त asynchronous काउन्टर्स में डिकोडिंग गेट्स की आउटपुट पर glitches (spikes) की समस्या हो। है। सिन्क्रोनस काउन्टर्स में यह समस्या उत्पन्न नहीं होती है।

चित्र 10.8 (a) में एक synchronous binary काउन्टर प्रदर्शित किया गया है। यह एक 3-बिट (Mod-8) काउन्टर काउन्टर में JK फ्लिप फ्लॉप प्रयुक्त किये गये हैं।

प्रत्येक फ्लिप फ्लॉप की J एवं K दोनों इनपुट HIGH स्टेट में रखी जाती हैं जिससे कि फ्लिप फ्लॉप क्लॉक पल्स के किसी भी निगेटिव ट्रॉजिशन पर टॉगल (change state) कर सके।

Synchronous counter
Mode – 8 synchronous binary counter
CBACount
0000
0011
0102
0113
1004
1015
1106
1117
000

Table 10.4

काउन्टर में दो AND गेट्स X तथा Y भी संयोजित हैं। AND गेट्स, क्लॉक पल्स तथा फ्लिप फ्लॉप की आउटपुट को AND करते हैं तथा ANDed आउटपुट, अगले फ्लिप फ्लॉप की ब्लॉक इनपुट को ड्राइव करती है। यह लॉजिक प्राय: स्टीयरिंग (steering) लॉजिक कहलाता है क्योंकि प्रत्येक फ्लिप फ्लॉप पर क्लॉक पल्स स्टीयर (steer) की जाती है। काउन्टर में क्लॉक पल्स फ्लिप फ्लॉप 4 को दी गई है।

चूंकि JK फ्लिप फ्लॉप क्लॉक के निगेटिव ट्रांजिशन पर उस समय अपनी स्टेट बदलते हैं जब J तथा K दोनों इनपुट HIGH होती है अत: फ्लिप फ्लॉप 4 क्लॉक के निगेटिव ट्रांजिशन पर काउन्टर्स (Counters) अपनी स्टेट परिवर्तित करेगा।

जब फ्लिप फ्लॉप 4 को आउटपुट HIGH होती है तब AND गेट X enable होता है तथा इस गेट (X) को आउटपुट (जो एक क्लॉक पल्स होती है) फ्लिप फ्लॉप B की क्लॉक इनपुट को प्राप्त होती है।

इस प्रकार फ्लिप फ्लॉप 8 प्रत्येक दूसरी (एक छोड़कर दूसरी, तीसरी छोड़कर चौथी) क्लॉक पल्स पर अपनी स्टेट परिवर्तित करता है। फ्लिप फ्लॉप B के ट्रॉक्सिन, समय b, d. f तथा (चित्र 10.8 b) पर होते हैं।

AND गेट Y के enable होने पर फ्लिप फ्लॉप C को क्लॉक पल्स प्राप्त होती है तथा यह तभी सम्भव है जब 4 तथा B दोनो HIGH हों। चित्र 10.8 (b) के अनुसार यह स्थिति समय d तथा h पर प्राप्त होती है। अत: फ्लिप फ्लॉप C, पर अपनी स्टेट परिवर्तित करता है। यह प्रारम्भ से चौथी (fourth) क्लॉक पल्स है।

सत्य तालिका 10.4 एव काउन्टर की C, B एवं 4 तरंगों से ज्ञात होता है कि यह काउन्टर Count-up मोड में कार्य करता है क्योंकि इसके काउन्ट उत्तरोत्तर प्रगतिशील (progressive upward) हैं तथा निम्न प्रकार हैं।

Diagram for synchronous counter
Diagram for synchronous counter

इस प्रकार यह काउन्टर बाइनरी 000 से 111 तक काउन्ट करता है जो कि डेसीमल प्रणाली में 0.1,2,3,4,5,6.7के

यह एक 3-बिट Mod-8 Synchronous बाइनरी काउन्टर है जो काउन्ट up मोड में प्रचालित होता है।

One thought on “Synchronous counters kya hai?

Leave a Reply