
फैराइट्स किसे कहते हैं? What are ferrites called in hindi
नमस्कार दोस्तों इस लेख में हम जानेंगे कि फैराइट्स (Ferrites) क्या होते हैं? यह कितने प्रकार के होते हैं? तथा इनकी रासायनिक संरचना कैसी होती है तथा इससे जुड़े हुए अनेक तथ्यों के बारे में जानेंगे।
फैराइट्स
फैराइट्स, आयरन के ऑक्साइड होते हैं। इनकी क्रिस्टल संरचना चेहरा केंद्रित घन (fec) होती है। फेराइट सिरामिक चुम्बकीय पदार्थ हैं। इनकी वैद्युत प्रतिरोधकता (लगभग 106 Ohm-m) बहुत अधिक होती है। फैराइट्स में कार्बन विषय (content) नहीं होता।

फैराइट्स की रासायनिक संरचना
फैराइट्स की रसायनिक संरचना में फैरिक ऑक्साइड (Fe2O3) तथा एक divalent धातु (M) होती है। इस प्रकार फैराइट का सूत्र MFe2O3 के समान होता है जहां M किसी ट्रांजिशनल तत्व, उदाहरणतः Managnese (Mn),कोबाल्ट (Co) अथवा Nickel (Ni) इत्यादि तथा द्विसंयोजी तत्वों Zn एवं Cu को प्रदर्शित करता है।
सभी फैराइट FCC संरचना के होते हैं तथा इनके क्रिस्टल का साइज आक्सीजन परमाणुओं द्वारा निर्धारित होता है।
फैराइट रिफ्रेक्टरी पदार्थों (Ceramic material) की भांति होते हैं जिसमें अणु की संयोजन क्षमता आयनित रूप से क्रिस्टल में बद्ध होते हैं। इनकी प्रतिरोधकता (resistivity) उच्च होती है तथा उनमें भंवर धाराएं उत्पन्न होती। फैराइट के इन गुणों के कारण इन्हें फैरीमेगनेटिक पदार्थों (Ferrimagnetic materials) की भांति उपयोग किया जाता है।
फैराइट्स का वर्गीकरण
फैराइट्स को सामान्य रुप से दो वर्गों में विभाजित किया जा सकता है –
- चुंबकीय रूप से शीतल फेराइट्स (Magnetically Soft Ferrites)
- चुंबकीय रूप से कठिन फेराइट्स (Magnetically Hard Ferrites)
चुंबकीय रूप से शीतल फेराइट्स (Magnetically Soft Ferrites)
जब फैराइट्स में फैरिक आक्साइड तथा जिंक, निकल एवं मैंगजीन जैसी धातुओं के आक्साइड का मिश्रण होता है उसे “Magnetically Soft” Ferrites कहते हैं। इनका उपयोग प्राय: इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में कॉम्पैक्ट एरियल की भांति किया जाता है।
इन्हें भी पढ़ें:- पीएन जंक्शन (pn junction) की परिचालन स्थितियों में क्या सीमाएं होती हैं?
चुंबकीय रूप से कठिन फेराइट्स (Magnetically Hard Ferrites)
जब फैराइट्स में फैरिक आक्साइड तथा मैग्नीशियम, कोबाल्ट एवं बेरियम इत्यादि धातुओं के आक्साइड का मिश्रण होता है। उसे “Magnetically Hard Ferrites” कहते हैं। इसमें मुख्य फैराइट वेक्टोलाइट (Vectolite) तथा इन्डैक्स (Index) हैं।

फैरिक ऑक्साइड तथा को कोबाल्ट आक्साइड के मिश्रण से तथा Index, मैग्नीशियम-मैंगनीज एलाय एवं फैरिक ऑक्साइड के मिश्रण से निर्मित किया जाता है। Hard Ferrites का उपयोग टेलीविजन ट्यूब में focussing magnet की भांति तथा कम्प्यूटर्स में information storing device (memories) की भांति किया जाता है।
फैराइट्स क्या है?
फैराइट्स, आयरन के ऑक्साइड होते हैं। इनकी क्रिस्टल संरचना चेहरा केंद्रित घन (fec) होती है। फेराइट सिरामिक चुम्बकीय पदार्थ हैं।
फैराइट्स की विद्युत प्रतिरोधकता कितनी होती है?
फैराइट्स की विद्युत प्रतिरोधकता लगभग 10⁶ ohm-meter होती है।
फैराइट्स कितने प्रकार के होते हैं?
फैराइट्स दो प्रकार के होते हैं जो निम्नलिखित हैं –
चुंबकीय रूप से शीतल फेराइट्स (Magnetically Soft Ferrites)
चुंबकीय रूप से कठिन फेराइट्स (Magnetically Hard Ferrites)
फैराइट्स का सूत्र क्या है?
फैराइट्स का सूत्र MFe2O3 के समान होता है
इन्हें भी पढ़ें:- निकेल-आयरन सेल या एडिसन सेल होते क्या है? Nickel-iron cell or Edison cell kya hote hai?
Read more. गेल्वेनोमीटर क्या है? What is Galvanometer in hindi
Recommended post
-
सिंक्रोनस मोटर क्या है? | Synchronous motor kya hai?
-
श्रेणी मोटर का गति नियंत्रण कैसे करें? (how to Speed control of series motor in hindi)
-
अधिकतम शक्ति अंतरण प्रमेय क्या है? | Maximum power transfer theorem kya hai?
-
सेल क्या होते हैं?|Cell kya hote hai?
-
डायनेमोमीटर टाइप मापन यन्त्र क्या होते हैं? (What is Dynamometer type measuring instrument)
-
वैद्युत तापन क्या है? (What is Electric Heating)