नमस्कार दोस्तों इस लेख में हम जानेंगे कि दिष्ट धारा मोटर कितने प्रकार की होती है? तथा दिष्ट धारा मोटर के अभिलक्षण (characteristics of DC motor) क्या होते हैं? तथा इससे जुड़े हुए विभिन्न तथ्यों के बारे में जानेंगे।
जिन मोटर में dC Supply दी जाती है वह मोटर डी.सी. मोटर कहलाती है।
डी.सी. मोटर (DC motor) निम्न प्रकार की होती है –
डी.सी. शण्ट मोटर (DC shunt motor) –
IL = Ia + Ish
Ish = V/Rsh
Back emf, Eb = V - IaRa
Power input = VIL
Power developed Pdev = VIL - VIsh - I²aRa
डी.सी. श्रेणी मोटर (DC series motor)
IL = Ise = Ia
Back emf, Eb = V - I(Ra + Rse)
Power input = VIL
Power developed
Pdev = EbI = VI - I²(Ra + Rse)
डी.सी. संचयी कम्पाउण्ड मोटर (DC Commulative Short Shunt Motor )
IL = Ia + Ish = Ise
डी. सी. अवकल कम्पाउण्ड मोटर (DC Differential Compound Motor)
डी.सी. मोटर्स के गर्म तथा शीतल होने से संबंधित समीकरण (Heating and cooling Equations) निम्न हैं -
θ = θm (1 - et/Th)
θ = θi (1 - e-t/Tc)
जहां θm मोटर के गर्म होने के समय अंतिम ताप है तथा θi, सामान्य ताप ( ambient temperature) के ऊपर प्रारम्भिक ताप है।
Th तथा Te, heating तथा Cooling time constants हैं। t, सेकण्ड में समय है।
डी. सी. मोटर के अभिलक्षण (DC Motor characteristics)
डी.सी. मोटरों के निम्न तीन प्रमुख अभिलक्षण हैं। –
बलघूर्ण – आर्मेचर धारा (T/Ia) अभिलक्षण (Torque – Armature current characteristics of DC motor)
यह अभिलक्षण मोटर की आर्मेचर धारा (Ia) तथा मोटर में उत्पन्न यांत्रिक बलघूर्ण (T) के बीच संबंध बताता है। इसे मोटर का वैद्युत अभिलक्षण वक्र भी कहते हैं।

गति – आर्मेचर धारा (N/Ia) अभिलक्षण (Speed – armature current characteristics of DC motor)
इस वक्र से मोटर के आर्मेचर धारा तथा मोटर की गति (r.p.m.) के बीच संबंध ज्ञात किया जाता है।

गति – बलाघूर्ण (N/T) अभिलक्षण (Speed – Torque characteristics of DC motor)
यह अभिलक्षण उपरोक्त अभिलक्षणो की सहायता से ज्ञात किया जाता है इस अभिलक्षण से मोटर की गति तथा बलाघूर्ण के बीच संबंध ज्ञात किया जाता है।

इन्हें भी पढ़ें - दिष्ट धारा मोटर क्या है? what is DC motor in hindi
डी.सी. मोटर की गति नियन्त्रण कैसे करें? (How to Speed control of DC Motor in hindi)