
थर्मल रिले क्या है? रिले का क्या काम करता है? What is thermal relay? What is the function of relay?
नमस्कार दोस्तों इस लेख में हम जानेंगे कि थर्मल रिले (Thermal Relay) क्या होती है? यह किस प्रकार काम करती है? तथा इसका कार्य सिद्धांत पर कार्य करता है? तथा इससे जुड़े हुए अनेक तथ्यों पर चर्चा करेंगे।
थर्मल रिले (Thermal Relay)

ये रिले विद्युत धारा के ऊष्मीय प्रभाव के सिद्धांत पर कार्य करती है। थर्मल रिले (thermal Relay) धारा को, धारा के प्रभाव से ताप हुई वृद्धि को सैन्स करती हैं। मोटर स्टार्टर तथा ओवरलोड प्रोटैक्शन युक्तियों में प्रयुक्त थरमल रिले में एक द्विधात्विक (Bimetallic) स्ट्रिप होती है, जो प्रतिरोध द्वारा निर्मित हीटर कुण्डली पर माउण्ट रहती है। बाईमेटलिक स्ट्रिप हीटिंग काॅयल द्वारा गर्म होती है जिसे एक CT द्वारा धारा प्राप्त होती है।
थर्मल रिले के कार्य सिद्धांत (Working principal of Thermal Relay)
चित्र में, इसका एक सरल परिपथ दिया गया है। एक इनसुलेटेड आर्म जिस पर एक कॉन्टैक्ट होता है। कीलित (Pivoted) होती है तथा एक स्प्रिंग S द्वारा स्ट्रिप के स्पर्श में रहती है।

स्प्रिंग के तनाव को, सैक्टर के आकार की एक प्लेट A को रोटेट कर परिवर्तित किया जा सकता है। सामान्य अवस्था में स्ट्रिप सीधी रहती है परन्तु गर्म होने पर स्ट्रिप बैण्ड (Bend) हो जाती है तथा स्प्रिंग का तनाव समाप्त हो जाता है। इस प्रकार रिले का कान्टैक्ट क्लोज हो जाता है तथा ट्रिप परिपथ ऊर्जित (energise) हो जाता है। रिले की सैटिंग स्प्रिंग के तनाव को परिवर्तित कर परिवर्तित की जा सकती है।
Also Read: गेल्वेनोमीटर क्या है? What is Galvanometer in hindi

बाईमेटल एलीमैन्ट में दो निकिल-स्टील एलाॅय की स्ट्रिप होती है जो परस्पर वैल्ड होती है। इनकी प्रतिरोधता उच्च होती है तथा समय के ऊष्मा के प्रभाव से मुक्त होती है। प्रत्येक स्ट्रिप को कम धारा (under current) के लिए अंशाकित किया जाता है।
इस प्रकार की ट्रिपिंग रिले प्राय: मोटर कन्ट्रोल में प्रयुक्त की जाती है तथा उनके हिटिंग एलीमैन्ट का डिजाइन फुल-लोड धारा के 7 गुनी धारा तक के ओवर लोड को अल्फ समय तक सहन के लिए किया जा सकता है।
इन्हें भी पढ़ें:- लेड एसिड सेल क्या होते हैं? | Lead acid cell kya hote hai?
एक रिले जो एक बाईमेटल के विस्तार गुणांक में अंतर के परिणामस्वरूप झुकने वाले तंत्र के साथ संपर्कों को खोलता या बंद करता है, जिसे वर्तमान द्वारा गर्म किया जाता है। थर्मल रिले को चुंबकीय संपर्ककर्ता के साथ जोड़ा जाता है क्योंकि यह मुख्य सर्किट को स्वयं स्विच नहीं कर सकता है। ऑपरेटिंग बिंदु बदला जा सकता है।
थर्मल ओवरलोड रिले (Thermal Overload relay)
थर्मल ओवरलोड रिले (thermal overload relay) के कार्य को आसानी से समझा जा सकता है। इस प्रकार की रिले (relay) में मोटर के अंदर जाने वाली धारा (current) पहले रिले के कांटेक्ट से होकर जाता है। यह रिले के कांटेक्ट उस धारा (current) के बहने से गर्म (heat) हो जाते है और इसकी (heating temperature) अर्थात् कितना गरम हो रही है, इसकी जांच करने में थर्मल ओवरलोड रिले कार्य करती है।
एक रिले का क्या काम है? What is the function of a relay?
रिले (Relay) एक ऐसी विद्युत युक्ति या (switching device) है जो एक दूसरे विद्युत परिपथ के द्वारा खोली या बंद की जाती है जो कि मुख्य परिपथ से असम्बद्ध (Isolated) होती है। रिले (relay) में प्रयुक्त होने वाली कुंजियों (switch) एक विद्युत चुम्बक (Electromagnet) की सहायता से बन्द या चालू (open/close) होती हैं।
थर्मल रिले किस सिद्धांत पर कार्य करती है?
थर्मल रिले (Thermal Relay) विद्युत ऊर्जा (Electrical energy) के थर्मल प्रभाव के सिद्धांत पर कार्य करता है। द्विधातु स्ट्रिप्स, Heating coil और वर्तमान ट्रांसफार्मर थर्मल रिले के महत्वपूर्ण हिस्से हैं।
रिले कैसे चेक करें?
रिले कांटैक्ट (Relay contact) को Energised condition पर जाॅंच करनी चाहिए, रिले (Relay) के हर पोल के बीच के प्रतिरोध और उस पोल से संबन्धित NC और NO कांटैक्ट को टेस्ट करने के लिए, एक digital multimeter (DMM) का प्रयोग करें। सभी NC कांटैक्ट्स को, संबन्धित पोल से इंफीनाइट प्रतिरोध पढ़नी चाहिए।
read more.थर्मामीटर क्या है? What is Thermometer in hindi?
इन्हें भी पढ़ें:- छायांकित पोल मोटर क्या है? | Shaded pole motor kya hai?
Recommended post
-
झोल क्या होता है?(what is a Sag in hindi)
-
बोन्डेड टाइप वायर स्ट्रेन गेज क्या है? | Bonded Type Wire Strain Gauge kya hai?
-
फोटो डायोड क्या होता है? | Photo Diode kya hota hai?
-
तुल्यकाली मोटरों में दोलन क्या होता है? (what is Hunting in synchronous motors in hindi)
-
सिंगल फेज इंडक्शन वॉट-घंटा मीटर क्या है? | Single Phase Induction Watthour Meter kya hai?
-
इन्स्ट्रूमैंट ट्रांसफॉर्मर ( Instrument Transformer ) क्या है?