
थर्मामीटर क्या है? What is Thermometer in hindi?
नमस्कार दोस्तों इस लेख में हम जानेंगे कि थर्मामीटर क्या है (What is Thermometer) थर्मामीटर कितने प्रकार के होते हैं? इनका उपयोग कहां-कहां किया जाता है? तथा थर्मामीटर कैसे काम करता है? तथा इससे जुड़े हुए अनेक तथ्यों के बारे में जानेंगे।
थर्मामीटर (Thermometer)
थर्मामीटर या तापमापी इस उपकरण के नाम से ही स्पष्ट हो रहा है कि तापमापी का क्या अर्थ है तापमापी दो शब्दों “ताप” तथा “मापी” ताप का अर्थ है तापमान और मापी का अर्थ है मापन अर्थात् तापमान का मापन करने वाले उपकरण तापमापी कहलाते है।
थर्मामीटर के प्रकार (Type of Thermometer)
थर्मामीटर को कार्य क्षमता, बनावट, और मूल्य के अनुसार दो भागों में बांटा गया है। जोकि निम्नलिखित हैं –
- मरकरी थर्मामीटर
- डिजिटल थर्मामीटर
मरकरी थर्मामीटर
मरकरी थर्मामीटर एक ऐसा थर्मामीटर होता जिसमें मरकरी (इसे पारा कहा जाता है) का उपयोग किया जाता है। इसलिए इसे मरकरी थर्मामीटर कहा जाता है। इसमें कांच की एक ट्यूब का उपयोग किया जाता है इस ट्यूब में मरकरी को भरा जाता है इस ट्यूब पर तापमान अंकित किए जाते हैं जैसे ही तापमान बढ़ता है पारा पिघलकर फैल जाता है। और बढ़ा हुआ तापमान ट्यूब पर प्रदर्शित हो जाता है।

यदि तापमान घट जाता है तो ट्यूब में भरा पारा सिकुड़ जाता है जिसे पारा अंकित तापक्रम में घटता हुआ दिखता है। और कम तापमान को प्रदर्शित करता है।
Also Read: टैकोमीटर क्या होता है? What is Techometer in hindi.
डिजिटल थर्मामीटर

डिजिडल थर्मामीटर एक ऐसा उपकरण है जिसको प्लास्टिक से बनाया जाता है। इसमें एक डिस्प्ले का उपयोग किया जाता है जो तापमान प्रदर्शित करता है। जब थर्मामीटर को गर्म स्थान में रखा जाता है तो बढ़ा हुआ तापमान डिस्प्ले में प्रदर्शित होता है।
इन्हें भी पढ़ें:- सुरक्षात्मक रिले (Protective Relays) की मौलिक आवश्यकताएं क्या हैं?
जब थर्मामीटर को ठण्डे स्थान पर रखा जाता है तो घटा हुआ तापमान डिस्प्ले में प्रदर्शित होता है। यह तापमान को डिग्री सेल्सियस में प्रदर्शित करता है।
थर्मामीटर का मूल्य (Price of Thermometer)
थर्मामीटर का मूल्य उसकी संरचना और कार्यक्षमता पर निर्भर करता है। आमतौर पर उपयोग होने वाले थर्मामीटर का मूल्य 100 रूपए से 20,000 रूपए तक होता है। यदि हम हाईटेक थर्मामीटर की बात करें तो इसका मूल्य 1,00000 रूपए से 150000 तक हो सकता है।
डिजिटल और एनालॉग थर्मामीटर की तुलना
यदि हम डिजिटल और एनालॉग थर्मामीटर की तुलना करें तो दोनों संरचना और कार्यक्षमता में बहुत ही भिन्न होता है। जोकि निम्नलिखित हैं –
क्रमांक | डिजिटल थर्मामीटर | एनालाॅग थर्मामीटर |
1. | मूल्य में अधिक होता है। | सस्ता होता है। |
2. | प्लास्टिक का बना होता है जिससे डिकाऊ होता है। | कांच का बना होता है जिस जल्दी टूट जाता है। |
3. | पढ़ने में आसानी तथा शुद्ध मान देता है। | हर कोई आसानी से नहीं पढ़ पाता है। |
4. | इसे लम्बे समय तक प्रयोग किया जा सकता है। | यह कम समय में ही उपयोग होना बन्द हो जाता है। |
सावधानियां –
थर्मामीटर को उपयोग करते समय कुछ बातों को ध्यान में रखकर प्रयोग किया जाता है वह बातें निम्नलिखित हैं –
- प्रयोग करने से पूर्व थर्मामीटर को अच्छे से साफ करना चाहिए।
- एनालाॅग थर्मामीटर में पारा तथा ट्यूब की अच्छे से जांच करनी चाहिए।
- डिजिटल थर्मामीटर की डिस्प्ले तथा उसकी बेटरी की अच्छे से जांच करनी चाहिए।
थर्मामीटर क्या काम करता है?
थर्मामापन तापमान का मापन करता है इसलिए इसे तापमापी भी कहा जाता है।
Also read. बैटरी हाइड्रोमीटर क्या है? What is Battery Hydrometer in Hindi?
इन्हें भी पढ़ें:- अल्टरनेटर का समानांतर संचालन क्या है? | What is the Parallel Operation of Alternators?
Recommended post
-
ट्रांसफार्मर की दक्षता कैसे ज्ञात करें? (How to find the efficiency of transformer)
-
कोलपिटस दोलित्र क्या है? | Colpitts oscillator kya hai?
-
ऑटोट्रांसफॉर्मर क्या है? | Autotransformer kya hai?
-
इन्स्ट्रूमैंट ट्रांसफॉर्मर ( Instrument Transformer ) क्या है?
-
संधारित्र का आवेशन (charging) क्या है?
-
बहुकला प्रणाली क्या है?|Polyphase system kya hai?