
जल टरबाइन क्या है? (What is Water Turbine in hindi)
नमस्कार दोस्तों इस लेख में हम जानेंगे कि जल टरबाइन (Water Turbine) क्या होती है? तथा जल टरबाइन कितने प्रकार की होती है? तथा जल टरबाइन के अभिलक्षण (Characteristics of water Turbine) क्या-क्या होते हैं? इससे जुड़े हुए अनेक तथ्यों को जानेंगे।
जल टरबाइन (Water Turbine)
जल दाब अथवा जल की गतिज ऊर्जा को यान्त्रिक उर्जा में परिवर्तित करने वाली मशीन को जल टरबाइन कहते हैं।
टरबाइन का वर्गीकरण (classification of turbine)
- इम्पल्स टरबाइन अथवा पैल्टन व्हील (Impulse turbine or Pelton Wheel)
- रिएक्शन टरबाइन अथवा फ्रान्सिस तथा काप्लान टरबाइन (Reaction turbine or Francis and Kaplan turbine)
इम्पल्स टरबाइन में जल का एक जेट (jet) ब्लेडों पर गिरता है तथा जल के इम्पल्स से टरबाइन चलना प्रारम्भ कर देती है।
रिएक्शन टरबाइन में ब्लेड, दोनों ओर दाबान्तर (Pressure difference) के कारण चलते हैं। अथवा अक्षीय(Radial or Axial) किसी भी प्रकार का हो सकता है।
टरबाइन के अभिलक्षण (Characteristics of turbine)
टरबाइन का मुख्य अभिलक्षण उसकी विशिष्ट स्पीड (Specific Speed) है इसकी परिभाषा निम्न है –
एक पूर्णतया समान (geometrical similar) टरबाइन की स्पीड, जो यूनिट शीर्ष (unit head) पर यूनिट पावर डिलीवर करती है, विशिष्ट स्पीड कहलाती है। ब्रिटिश मात्रक में विशिष्ट स्पीड (Ns) का सूत्र निम्न हैं –
Ns = (N√HP)/H5/4 rpm
इन्हें भी पढ़ें:- परमाणु क्या है? (What is Atom in hindi)
यहां, N = Rotational speed in rpm
HP = Horse power of Wheel
H = Head of Water in meter
यदि पावर को किलो वाट में प्रदर्शित किया जाये तब उपरोक्त सूत्र निम्न प्रकार होगा –
Ns = (1.165 N√kW)/H5/4 rpm
इन्हें भी पढ़ें –
- विद्युत भट्टी क्या है? (What is Electric Furnace in hindi)
- ऊर्जा मापी क्या है? (What is Energy meter in hindi)
- जल विद्युत केन्द्र क्या होता है? (What is Hydro Electric Power station)
- विद्युत विभव क्या है?(what is electric potential)
Recommended post
-
सेल क्या होते हैं?|Cell kya hote hai?
-
अध्यारोपण प्रमेय क्या है? | Superposition theorem kya hai?
-
झोल क्या होता है?(what is a Sag in hindi)
-
विद्युत धारा (Electric current) का चुंबकीय प्रभाव क्या है?
-
वेरैक्टर डायोड क्या है? | Varactor Diode kya hai?
-
अर्द्धचालक किसे कहते है? What is a semiconductor in hindi